scorecardresearch
 

MP: प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए बना शातिर वाहन चोर, 150 से ज्यादा बाइक और कार की चोरी

शातिर वाहन चोर राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भभूका का रहने वाला 27 साल का जय सिंह राजपूत है. शातिर चोर जय सिंह राजपूत अब तक डेढ़ सौ से ऊपर बाइक और चार पहिया वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि हर वैलेंटाइन डे पर माशूका को घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था और फिर बेच देता था.

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर.

लैला मजनूं, हीरा-रांझा की कहानी तो सुनी होगी. मगर, एक ऐसे आशिक की कहानी नहीं सुनी होगी, जो अपनी प्रेमिकाओं को खुश करने के लिए गाड़ियां चोरी करता था. इसे सनकी आशिक कहे या सनकी चोर जो प्रेमिकाओं को घुमाने के लिए और महंगे गिफ्ट देने के लिए बाइक चुराता था. पुलिस ने उसे गिरफ्त कर दो बाइक जब्त की हैं. 

Advertisement

मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है. यहां के बेगमगंज में एक अजीब किस्म का बाइक चोर पकड़ में आया है, जो विशेष कर वैलेंटाइन डे और अन्य मौकों पर नई-नई बाइक चुराकर अपनी प्रेमिकाओं को घुमाता था. इसके बाद उन्हें बेचकर प्रेमिकाओं को महंगे गिफ्ट भी देता था. सब इंस्पेक्टर केशव शर्मा ने बताया कि शातिर वाहन चोर राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भभूका का रहने वाला 27 साल का जय सिंह राजपूत है.

यह भी पढ़ें- एक साल में 200 फ्लाइट्स में चोरी करने वाला चोर निकला गेस्ट हाउस का मालिक, बुजुर्गों को करता था टार्गेट

दर्जनों वाहन चोरी के 14 मामले हैं दर्ज 

आरोपी पर पहले भी दर्जनों वाहन चुराने के 14 मामले दर्ज हैं. शातिर जयसिंह राजपूत पिछली बार पकड़े जाने पर उसके द्वारा बेगमगंज तहसील में चोरी की बेची गई 16 बाइक बरामद की थीं. इसके अलावा राहतगढ़ तहसील से भी चोरी कर बेची गई 32 बाइक बरामद की गई थीं. उक्त वारदात के बाद जेल से छूटने के बाद उसने फिर से दोनों बाइक चोरी की थीं.

Advertisement

शातिर चोर जय सिंह राजपूत अब तक डेढ़ सौ से ऊपर बाइक और चार पहिया वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि हर वैलेंटाइन डे पर माशूका को घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था और बाद में बेच देता था. वह अन्य दिनों में अपनी प्रेमिका को उपहार देने के लिए भी बाइक चुराता था. 

मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक चलाते हुए उसे उसके गांव से रंगे हाथों पकड़ा गया है. पुलिस ने उसके द्वारा राहतगढ़ में आकाश ठाकुर को बेची गई चोरी की एक और बाइक बरामद की है. भोपाल के रहने वाले रिंकी पुरोहित की बाइक खिरिया तिगड्डे से चोरी करके आकाश को बेची थी. वह अपने गांव में वह खजुरिया बरामद गढ़ी निवासी प्रेम सिंह लोधी की बाइक चुराने के बाद उसी बाइक से घूम रहा था. पुलिस ने चोरी की दोनों बाइक बरामद कर मामला दर्ज किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement