scorecardresearch
 

इंदौर: प्राइवेट हॉस्पिट में भर्ती मरीज में दिखे चांदीपुरा वायरस जैसे लक्षण, जांच के लिए पुणे भेजा गया सैंपल

अभी तक इंदौर जिले में चांदीपुरा वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की जांच के लिए व्यक्ति का नमूना पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

MP News: इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती युवक में चांदीपुरा वायरस संक्रमण जैसे लक्षण देखे गए हैं. पुष्टि के लिए मरीज के नमूने को जांच के लिए पुणे भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिले में अभी तक एक भी चांदीपुरा वायरल का मामला सामने आया है.    

Advertisement

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि अभी तक इंदौर जिले में चांदीपुरा वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की जांच के लिए व्यक्ति का नमूना पुणे की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. 

अधिकारी ने बताया कि खरगोन जिले के रहने वाले मरीज को बेहतर इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भेजा गया है. चांदीपुरा वायरस बुखार और तीव्र इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) का कारण बनता है. इस बीमारी के लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं. यह बीमारी मच्छरों, टिक्स और सैंडफ्लाई जैसे वेक्टर से फैलती है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने 6 अगस्त को राज्यसभा को बताया कि 31 जुलाई तक भारत में चांदीपुरा वायरस के 53 मामले सामने आए हैं - 51 गुजरात से और दो राजस्थान से. नड्डा ने कहा कि इन 53 मरीजों में से 19 की मौत हो गई और सभी मौतें गुजरात में हुईं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement