मध्य प्रदेश के सिवनी में बाढ़ वाले पुल को पार करने के दौरान एक बाइक सवार युवक बह गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुल के ऊपर से तेज बहाव में पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान एक युवक बाइक पर पुल को पार करने की कोशिश करता है और पुल के बीच में पहुंचने पर बहाव तेज होने से बाइक समेत युवक बहने लगता है.
घटना बरघाट थाना क्षेत्र के पोनर खुर्द और धपारा गांव के बीच बहने वाले नाले की है. सोमवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से नाले में पानी उफान पर था. यातायात पूरी तरह बंद था लेकिन युवक ने जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश की और बह गया. पुल के दोनों और छतरी लेकर लोग खड़े हुए हैं. लेकिन सब असहाय होकर बाइक सवार को बहता हुआ देखते रह जाते हैं. लोगों के मुंह से सिर्फ यही निकला- ओह! गया, बह गया... अब गया. इतने में युवक बाइक समेत पानी की तेज धार में खो जाता है. देखें Video:-