मध्य प्रदेश के श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल चर्चा में बने हुए हैं. बाबू जंडेल का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला डांसरों के साथ ठुमके लगा रहे हैं. बाबू जंडेल अपने अजब-गजब प्रदर्शन और विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. बीती रात सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने पहुंचे विधायक आर्केस्टा के मंच पर जा पहुंचे और डांसरों के साथ डांस करने लगे. मौके पर मौजूद लोग यह देखकर हैरान रहे गए.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विधायक बाबू जंडेल ने सिर पर सफेद गमछा बांधा हुआ है और वो हरियाणवी लोक गीतों पर ठुमके लगा रहे है. विधायक आधे घंटे तक उछल-उछल तक इधर-उधर डांस करते रहे और लोगों का मनोरंजन करते रहे.
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने आजतक से फोन कॉल पर बताया कि मेले में बुधवार रात को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल होने गया था. तभी स्टेज से संचालक ने मंच पर आने का आग्रह किया तो मैं वहां पहुंच गया और कुछ देर नृत्य भी किया था. उन्होंने कहा कि यह सामान्य बात है धार्मिक कीर्तन- भजन और कार्यक्रमों में कलाकारों के साथ कई बार गाने भी गा चुका हूं.