मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक विवाहिता की उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे जहर खिलाकर मार दिया. जिसके बाद एसपी कार्यालय के बाहर उसका शव रखकर प्रदर्शन किया गया.मामला देहात थाना क्षेत्र का है.
दरअसल श्योपुर की महिला की राजस्थान स्थित कोटा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के मामले में मंगलवार को मृतका मिथलेश बाई मीणा के परिजन शव को लेकर श्योपुर एसपी कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मिथलेश की शादी 2014 में किलगांवडी गांव में हुई थी. उनके दो बच्चे हैं,एक लड़का और एक लड़की.
मेवाड़ा गांव के मायके पक्ष के लोग कोटा से शव को एंबुलेंस में लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे.उन्होंने कहा कि जब तक ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं होगा, वे अपने घर की बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए.
एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर और एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की.अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने परिजनों से जांच में सहयोग करने की अपील की है.