MP News: शिवपुरी जिले में एक तांत्रिक की अंधविश्वास भरी क्रूरता ने 6 महीने के मासूम की जान ले ली. 'साए से छुटकारा' दिलाने के नाम पर की गई क्रिया के दौरान तांत्रिक ने बच्चे को आग पर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इलाज के दौरान ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई.
कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि माता-पिता 6 माह के मासूम को तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास ले गए थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनके बेटे को कोई तकलीफ है. तांत्रिक ने दावा किया कि बच्चे पर कुछ 'परछाईयां' हावी हैं और 'भूत भगाने' के लिए एक तंत्र क्रियाएं की गईं. इस दौरान तांत्रिक ने मासूम को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया, जिससे उसकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा.
घटना के बाद माता-पिता बच्चे को शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल रेफर किया गया. मंगलवार को इलाज के दौरान मयंक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस को बिना सूचना दिए शव दफनाया
थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि बच्चे के परिवार ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दिए बिना शव को दफना दिया. पुलिस ने अब शव को पोस्टमार्टम के लिए निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
तांत्रिक गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक रघुवीर धाकड़ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. कोलारस थाना पुलिस ने गांव के कोटवार जनवेद परिहार की शिकायत पर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तांत्रिक क्रिया में और कौन-कौन शामिल था.