scorecardresearch
 

MP: शिवराज सरकार वापस लेगी कोरोना लॉकडाउन उल्लंघन के मामले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में लोगों पर दर्ज मामले वापस लेगी. सीएम ने इस मामले को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार के फैसले से लोगों को राहत मिलेगी.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (File Photo)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (File Photo)

मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार उन सभी लोगों पर दर्ज केस वापस लेगी, जिन्होंने कोरोना काल में लॉकडाउन उल्लंघन किया था. इसके अंतर्गत साधारण धाराओं के तहत लगाए गए सभी केस वापस लिए जाएंगे. ये जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी. इस अहम फैसले से ऐसे कई लोगों को राहत मिलेगी, जिन पर उस समय साधारण धाराओं के तरह मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ‘कोविड लॉकडाउन के समय लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर पाने पर साधारण धाराओं के सभी केस सरकार न्यायालयों से वापस लेगी.' उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे सभी केस वापस लेने के निर्देश दिए हैं.

सरकार के फैसले से मिलेगी लोगों को राहत

सरकार के इस फैसले से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिन पर कोरोनाकाल में नियम उल्लंघन के मामले दर्ज हो गए थे. इनमें मास्क पहने बिना बाहर निकलना, बिना अनुमति बाहर निकलना, उस समय बनाए गए नियमों का पालन नहीं करना, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने सहित कई अन्य तरह के मामले दर्ज किए गए थे.

कोविड-19 के मामले तेजी से जब बढ़ रहे थे, उस समय कई लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया था. इस कारण नियम तोड़ने वालों पर अलग-अलग तरह के केस दर्ज हुए थे, लेकिन अब शिवराज सरकार के इस फैसले से ऐसे कई लोगों को राहत मिलेगी. उन्हें कोर्ट के चक्कर भी नहीं काटने होंगे.

Advertisement
Advertisement