scorecardresearch
 

MP: पन्ना के सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 50 घायल

एमपी के पन्ना में सीमेंट प्लांट की यूनिट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. इस दौरान सेंटरिंग गिर गई जिसके चलते 2 मजदूर की मौत हो गयी और 50 से ज्यादा घायल हो गए.

Advertisement
X
पन्ना के सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत
पन्ना के सीमेंट प्लांट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा, 2 मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश के पन्ना में सीमेंट प्लांट की यूनिट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. इस दौरान सेंटरिंग गिर गई जिसके चलते 3 मजदूर की मौत हो गयी और 50 घायल हो गए.

Advertisement

पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी तक मलबे से निकले जा सके चौदह घायलों को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. रेसक्यू दल मौके पर है जिसमे पन्ना जिले के आठ थानों का अमला और जिले की एसडीई आर एफ मौके पर है. साथ ही छतरपुर ओर दमोह के रेसक्यू दल को बुलाया गया है. हादसे में और जनहानी होगी इसकी आशंका काम लग रही है लेकिन रेसक्यू अभी जारी है.

हादसे के बाद सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement