मध्य प्रदेश के पन्ना में सीमेंट प्लांट की यूनिट में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी. इस दौरान सेंटरिंग गिर गई जिसके चलते 3 मजदूर की मौत हो गयी और 50 घायल हो गए.
पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने फोन पर पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी तक मलबे से निकले जा सके चौदह घायलों को कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. रेसक्यू दल मौके पर है जिसमे पन्ना जिले के आठ थानों का अमला और जिले की एसडीई आर एफ मौके पर है. साथ ही छतरपुर ओर दमोह के रेसक्यू दल को बुलाया गया है. हादसे में और जनहानी होगी इसकी आशंका काम लग रही है लेकिन रेसक्यू अभी जारी है.
हादसे के बाद सुरक्षा को देखते हुए फैक्ट्री के अंदर प्रवेश पूरी तरह से रोक दिया गया है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हुई हैं.