MP News: पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर रेड केस के बीच मोहन यादव सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए परिवहन आयुक्त सीनियर आईपीएस डीपी गुप्ता को हटा दिया है. उनकी जगह अब आईपीएस अफसर विवेक शर्मा को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है.
19 दिसंबर को पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहले लोकायुक्त का छापा, फिर आयकर विभाग की कार्रवाई और उसके बाद 27 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के साथ ही ट्रांसपोर्ट विभाग सुर्ख़ियों में है.
सौरभ और उसके सहयोगियों के पास से जांच एजेंसियों को बड़ी मात्रा में कैश समेत ज्वेलरी, सम्पत्तियां, गाड़ियां और अन्य चल-अचल सम्पत्तियां मिली हैं. यही नहीं, भोपाल के नजदीक मेंडोरी के जंगल में चेतन गौड़ की लावारिस कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश का लिंक भी सौरभ शर्मा से जोड़ कर देखा जा रहा है.
रेड के बाद से ही सौरभ शर्मा पत्नी दिव्या सहित अभी फरार हैं. दूसरी ओर, पिछले करीब एक साल से परिवहन विभाग से जुडी कई शिकायतें मुख्यमंत्री के पास पहुंच रही थीं, जिससे सरकार की भी काफी किरकरी हो रही थी. लिहाज़ा डीपी गुप्ता के ट्रांसफर को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.