भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, निर्माता और निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित उप मुख्यमंत्रियों राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने गहन शोक व्यक्त किया है. देशभक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को अपनी फिल्मों के जरिए जन-जन तक पहुंचाने वाले मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता था. उनके निधन को सिनेमा और कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है.
CM मोहन यादव ने शोक संदेश में कहा, "मनोज कुमार का निधन फिल्म जगत, कला जगत और देश के लिए बड़ी क्षति है. 'पूरब और पश्चिम' और 'क्रांति' जैसी फिल्मों के माध्यम से उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया और आमजन को देश की जड़ों से जोड़ा. शहीदों का प्रभावशाली चित्रण करने के साथ-साथ उन्होंने निर्माता, निर्देशक और अभिनेता के रूप में भी सिनेमा में बहुमूल्य योगदान दिया. उनका योगदान देश कभी नहीं भूलेगा."
भारत की आवाज हुई खामोश: राजेंद्र शुक्ल
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने कहा, "भारत की बात सुनाने वाली आवाज आज खामोश हो गई. मनोज कुमार ने 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति' जैसी कालजयी फिल्मों से हर भारतीय के हृदय में देशभक्ति और सम्मान का भाव जगाया. वे सच्चे राष्ट्रवादी और विचारक थे. उनका निधन सिनेमा के एक युग का अंत है." श्री शुक्ल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
देवड़ा बोले- देशभक्ति की महान आवाज मौन
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी गहरा दुख जताते हुए कहा, "मनोज कुमार का योगदान अविस्मरणीय है. उनकी फिल्मों ने राष्ट्रप्रेम और सामाजिक चेतना की अलख जगाई. वे भारतीय सिनेमा में राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक थे. उनकी फिल्मों ने समाज को प्रेरित किया और भारतीय मूल्यों को सशक्त अभिव्यक्ति दी. उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है." श्री देवड़ा ने भी ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की.