scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, कई साल का रिकॉर्ड टूटा, Thar समेत बहा पूर्व मंत्री का बेटा

मध्य प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. शहरों की सड़कों पर पानी बह रहा है. इसके चलते स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया. प्रदेश में कई डैम के गेट खोल दिए गए हैं. बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, खरगोन, उज्जैन जिले बारिश से तरबतर हो चुके हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. इंदौर में थार गाड़ी समेत 3 युवक पानी में बह गए.

Advertisement
X
इंदौर में Thar समेत बहा पूर्व मंत्री का बेटा.
इंदौर में Thar समेत बहा पूर्व मंत्री का बेटा.

मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने आफत मचा रखी है. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं. इंदौर संभाग में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां कल से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पूरे शहर में सड़कों पर पानी भरा है. यहां पूर्व मंत्री का बेटा थार गाड़ी सहित नदी में बह गया, कड़ी मशक्कत के बाद बचाया जा सका.

Advertisement

इंदौर में नगर निगम ऑफिस के सामने ही जलभराव हो गया है. लोगों का कहना है कि बीते करीब चार साल से ऐसी बारिश नहीं हुई. यहां जलभराव की वजह से आने जाने में परेशानी हो रही है. इंदौर में कल से अब तक सात इंच बारिश हो चुकी है. जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश से कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से इंदौर के यशवंत सागर तालाब में गेट खोलने पड़े हैं. 

उफान के बीच गाड़ियां निकालीं तो होगी कार्रवाई

महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इलैया राजा टी ने एहतियात के तौर पर अफसरों को अलर्ट जारी किया है. बारिश से नदी, नालों, रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है. प्रशासन ने ऐसे स्थानों पर वाहन नहीं निकालने की अपील की है.

Advertisement

प्रशासन ने बहते पानी में वाहन निकाले जाने की सूचना पर एक्शन लेने की बात कही है. बारिश के चलते इंदौर के राजकुमार नगर, शेरपुर बाग, सिकंदराबाद की गलियों में पानी भर चुका है.

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, कई साल का रिकॉर्ड टूटा, Thar समेत बहा पूर्व मंत्री का बेटा

इंदौर में एमआर 10 ब्रिज के पास सर्विस लेन पर मिनी बस पानी में डूबने की सूचना मिली. इस दौरान बस में 10 से 15 यात्री सवार थे, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया. किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है. मौसम विभाग ने भी इंदौर संभाग में 16-17 सितंबर अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है.

नदी में बह गए तीन युवक, 7 घंटे तक चला रेस्क्यू

इंदौर के पास महू के कालाकुंड स्थित चोरल नदी में तीन युवक थार गाड़ी समेत बह गए. तीनों युवक नदी के बीचोबीच झाड़ियों के सहारे अटककर मदद के लिए आवाज लगा रहे थे. इतने में एक ग्रामीण को आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब छह से सात घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित निकाल लिया.

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, Thar समेत बहा पूर्व मंत्री का बेटा

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में 214-उत्तराखंड में 52 मौतें, 10000 मकान तबाह... इस मॉनसून ने पहाड़ों पर मचाई कितनी तबाही?

थाना प्रभारी मंशाराम वगेंन ने कहा कि तीन युवक कालाकुंड में पिकनिक मनाने आए थे. अपने फार्म हाउस से देर रात वापस लौटते समय ऊतेड़िया गांव के पास चोरल नदी पार कर रहे थे, उसी दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी सहित बह गए. देर रात तक चले रेस्क्यू में युवक और उसके दोनों साथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन गाड़ी बह गई.

Advertisement

पूछताछ में पता चला कि एक युवक पूर्व मंत्री रंजना बघेल का पुत्र है, जो अपने साथियों के साथ वहां पंहुचा था. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर लिया. नदी उफान पर होने के कारण ग्रामीणों के साथ पूर्व मंत्री के पुत्र यश को नदी के दूसरे छोर पर रात गुजारनी पड़ी. सुबह होने पर दूसरे रास्ते से निकाला गया.

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, Thar समेत बहा पूर्व मंत्री का बेटा

हरदा और खरगोन में भी भारी बारिश से मुसीबत

भारी बारिश की वजह से मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नदी नाले उफान पर हैं. शहर की अजनाल नदी में उफान आने के बाद खंडवा होशंगाबाद मार्ग पर वाहन रुक गए. इसके अलावा निचली बस्तियों में पानी भर गया है. वहीं खरगोन जिले के महेश्वर में शहर की बस्तियों में पानी भर गया है. यहां माहेश्वरी नदी उफान पर आ जाने से ये हालत हुई है. दुकानों और घरों में कमर से ऊपर तक पानी बह रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement