scorecardresearch
 

अजब-गजब...एक खोई हुई साइकिल को ढूंढने में लगाए इंस्पेक्टर, ASI और 6 कॉन्स्टेबल, और फिर MP पुलिस ने थपथपा ली अपनी पीठ

MP Police: पुलिस ने भी जेम्स बांड की तर्ज पर जमीन आसमान एक करते हुए रघुवीर साहू की साइकिल खोज निकाली. जब CCTV कैमरे में तस्वीरों को खंगाला गया तो पता चला कि स्कूल के चौकीदार ने साइकिल को उठाकर कमरे के अंदर रख लिया था.

Advertisement
X
गुम साइकिल हुई बरामद.
गुम साइकिल हुई बरामद.

मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साइकिल को खोज निकाला है. इस अभूतपूर्व कार्य के लिए गुना पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. पुलिस की इस ऐतिहासिक सफलता ने सभी को हैरान कर दिया है. 

Advertisement

यह कुछ दिलचस्प मामला कैंट थाना इलाके के नानाखेड़ी से एक साइकिल चोरी होने का मामला देखने को मिला. फरियादी रघुवीर साहू ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी साइकिल एक प्राइवेट स्कूल के बाहर खड़ी कर दी थी और पैदल ही कुछ दूर निकल गया. लेकिन जब लौटा तो उसकी साइकिल गायब थी. रघुवीर ने अपनी साइकिल तलाशी लेकिन नहीं मिली.

चौकीदार ने साइकिल को कमरे में रख लिया था

अपनी खोई हुई साइकिल को पाने के लिए रघुवीर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा. गुना पुलिस ने भी जेम्स बांड की तर्ज पर जमीन-आसमान एक करते हुए रघुवीर साहू की साइकिल खोज निकाली. जब CCTV कैमरे में तस्वीरों को खंगाला गया तो पता चला कि स्कूल के चौकीदार ने साइकिल को उठाकर कमरे के अंदर रख लिया था.

फरियादी रघुवीर साहू को मिल गई गुम हुई साइकिल.

साइकिल वापस पाकर अब रघुवीर साहू खुश है. वहीं, देशभक्ति जनसेवा के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए गुना पुलिस भी अपनी सफलता से सातवें आसमान पर है.

Advertisement

9 पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका

पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाते हुए सफलता के लिए 9 पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका बताई है. कार्रवाई में जुटे रेडियो प्रभारी निरीक्षक विकास उपाध्‍याय, सीसीटीवी कंट्रोल ASI विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल राजेश जाटव, कॉन्स्टेबल ओमचरण कुशवाह, महिला कॉन्स्टेबल भावना चौहान, समीक्षा दुबे, प्रवेश चौहान और भारती राठौर की विशेष भूमिका रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement