scorecardresearch
 

CBSE भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया 'मुन्नाभाई', दूसरे की जगह एग्जाम देने फ्लाइट से आया था भोपाल

MP: भोपाल के केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ कैंप में CBSE परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. बिहार से आया सोनू कुमार असली अभ्यर्थी बबलेश मीणा की जगह परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने मुख्य सरगना जसवंत मीणा समेत तीनों को गिरफ्तार किया और गैंग का पर्दाफाश किया. गिरोह ने पैसे लेकर परीक्षा पास कराने का सौदा किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थियों का पर्दाफाश करते हुए सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में CBSE की भर्ती परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी के बायोमेट्रिक मिलान में गड़बड़ी सामने आई. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी.

बिहार से आया था फर्जी परीक्षार्थी

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो संबंधित परीक्षार्थी ने खुद को बबलेश मीणा बताया और राजस्थान के दौसा जिले का निवासी बताया. लेकिन बातचीत के दौरान उसकी भाषा शैली पर संदेह हुआ. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल किया कि उसका नाम सोनू कुमार मिश्रा है और वह पटना (बिहार) का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार महिला से मारपीट, दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR

सोनू ने बताया कि उसकी पहचान पटना में पढ़ाई के दौरान जसवंत मीणा नामक युवक से हुई थी. जसवंत ने उसे बबलेश मीणा की जगह परीक्षा देने के लिए 4 लाख रुपये का ऑफर दिया था. बबलेश और जसवंत के बीच 10 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, जिसमें से 6 लाख जसवंत को और 4 लाख सोनू को मिलने थे. एडवांस के तौर पर बबलेश से 2 लाख रुपये लिए गए, जिनमें से 50 हजार सोनू को दिए गए.

Advertisement

मुन्नाभाई

फ्लाइट से आया और होटल में रुका

सोनू ने बताया कि वह 19 अप्रैल को दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर भोपाल आया और एक होटल में ठहरा. अगले दिन यानी 20 अप्रैल को वह परीक्षा केंद्र पहुंचा, लेकिन बायोमेट्रिक मिसमैच होने पर उसकी पोल खुल गई.

मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर मुख्य सरगना जसवंत मीणा और असली परीक्षार्थी बबलेश मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक टैबलेट, दो मोबाइल फोन, फर्जी आईडी कार्ड, दस्तावेज और लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इस सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कर चुका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement