scorecardresearch
 

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर... पत्नी ने अपने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, ऐसा हुआ खुलासा

इंदौर में हुए शख्स की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी समेत तीन लोगों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सद्दाम और रुखसाना के अवैध संबंध हैं और दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं. सद्दाम ऑटो रिक्शा चलाता है. रुखसाना ने ही उससे कहा था कि जावेद को रास्ता से हटा दिया जाए.

Advertisement
X
मृतक जावेद (फाइल फोटो)
मृतक जावेद (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के इंदौर से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी से समेत उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

इस घटना के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है. किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि पत्नी अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाएगी. पुलिस ने बताया कि 22 अप्रैल को चंदन नगर थाने में  जावेद नाम के युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. मृतक के परिजनों ने सद्दाम नाम के युवक पर शक जाहिर किया था.

पुलिस ने सद्दाम को पकड़ा और उससे पूछताछ की. पहले तो वह टाल-मटोल करता रहा. मगर, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने जावेद की हत्या की बात स्वीकार कर ली. 

पति बन रहा था प्रेम प्रसंग में बाधा

सद्दाम ने पुलिस को बताया कि मृतक जावेद की पत्नी के कहने पर उसने अपने साथी शाकिर के साथ मिलकर जावेद की हत्या की थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने सद्दाम, शाकिर और मृतक जावेद की पत्नी रुखसाना को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यह मामला प्रेम प्रसंग का है. पत्नी ने बताया कि उसका पति प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और लाश को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल किया गया ऑटो पुलिस ने बरामद कर लिया है.  

सद्दाम और रुखसाना के थे अवैध संबंध

बता दें, सद्दाम और रुखसाना के अवैध संबंध हैं और दोनों एक ही कॉलोनी में रहते हैं. सद्दाम ऑटो रिक्शा चलाता है. रुखसाना ने ही उससे कहा था कि जावेद को रास्ता से हटा दिया जाए. जावेद और सद्दाम भी आपस में दोस्त रहे हैं.

उसने साजिश के तहत जावेद को शराब पीने के लिए बुलाया. वह शाकिर को भी अपने साथ में ले गया. पहले वे सभी राऊ की तरफ गए और शराब पी. रात होने पर सद्दाम ने रिक्शा में ही जावेद की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने शव को खाली मैदान में फेंक दिया. 

Advertisement
Advertisement