मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक पार्टी में गोली लगने से पूर्व सरपंच की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वो रविवार को किसी दोस्त की पार्टी में गए थे. उन्हें रात में 1 बजे फोन पर सूचना मिली थी कि कैलाश यादव की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक के परिवार में मातम पसर गया और वो पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या
यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के हमा गांव के समीप बने एक फार्म हाउस की है. जहां रविवार की रात दोस्तों के बीच पार्टी चल रही थी इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ किसी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी. पूर्व सरपंच कैलाश यादव को कमर के नीचे हिस्से में जा लगी. जिसके कारण स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें झांसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में कैलाश यादव ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पार्टी वाली जगह से सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.