scorecardresearch
 

उज्जैन: पोतों ने की बुजुर्ग दादा की हत्या, कैश और जेवरात के साथ राजस्थान से गिरफ्तार

उज्जैन में पोतों ने अपने बुजुर्ग दादा की हत्या कर दी और कैश के साथ जेवरात लेकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक मोहनलाल शर्मा महाकाल थाना क्षेत्र के राम द्वारा धर्मशाला के पास घर पर ही कई सालों से एक दुकान चला रहे थे. 

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

मध्य प्रदेश के उज्जैन से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो पोतों ने अपने बुजुर्ग दादा की हत्या कर दी और घर में रखा कैश और जेवरात लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

मृतक की पहचान 64 साल के मोहनलाल शर्मा के तौर पर हुई है. वो महाकाल थाना क्षेत्र के राम द्वारा धर्मशाला के पास घर पर ही कई सालों से एक दुकान चला रहे थे. पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए FSL और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को खंगाली. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की भी जांच की.

पोतों ने की बुजुर्ग दादा की हत्या 

लेकिन इस घटना का खुलासा बेहद ही अजीब तरीके से हुआ. दरअसल राजस्थान पुलिस ने एक मामले में उज्जैन के रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान पुलिस को उनके पास से जेवरात बरामद हुए. पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ. आरोपियों ने बताया कि ये जेवरात उन्होंने दादा की हत्या के बाद घर से लूटे हैं. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

राजस्थान पुलिस ने तुरंत ही उज्जैन पुलिस को इसकी जानकारी दी. तुरंत ही उज्जैन पुलिस की एक टीम राजस्थान पहुंची और दोनों गिरफ्तार कर उज्जैन ले गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement