मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हुआ है. जहां कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं, इनमें एक महिला भी शामिल है. इस पिटाई से युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
54 सेकंड के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया. लोग उसे तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. इस मामले पर एडिशनल एसपी नीतीश भार्गव ने बताया कि यह वीडियो 3 दिसंबर का है. जांच के दौरान पता चला है कि आपसी रंजिश में यह वारदात हुई.
पीट-पीटकर युवक की हत्या
घटना बड़नगर में 3 दिसंबर की रात 9 बजे की है. यहां खोब चौक में रंजिश को लेकर जुगार राठौर (28) को राजा उर्फ कालिया, प्रियांक डोरिया, मनोज श्रवण और 3-4 साथियों ने लाठी और लोहे के सरिये से पीटा था. बाइक में भी तोड़फोड़ की थी. जुगार अपने दोस्त रामेश्वर माली के साथ खोब दरवाजा स्थित शराब दुकान पहुंचा था, तभी आरोपियों ने दोनों को घेर लिया था.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और महिला समेत तीन फरार हैं. उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगी. 302 के तरह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ टेक्निकल एविडेंस इकट्ठा किए जा रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है. मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.