मध्य प्रदेश के उज्जैन से हत्या का चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने शमशान घाट पहुंचकर युवक का अंतिम संस्कार रुकवाया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि यह हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई आए दिन पिता और पुत्र के बीच गाली-गलौज और मारपीट होती थी.
इस मामले पर सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि शहर के जयसिंहपुरा क्षेत्र में रहने वाले संजू और उसके पिता कैलाश के बीच आए दिन विवाद होता था. बुधवार को दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पिता और पुत्र में चाकू बाजी हो गई. नशे की हालत में पिता कैलाश ने बेटे संजू को चाकू मारा दिया.
पिता ने चाकू घोंपकर बेटे को उतारा मौत के घाट
परिजन घायल बेटे को हॉस्पिटल लेकर नहीं गए. लेकिन सुबह मां अपने बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगी. लेकिन बेटे की पल्स बंद हो गई और जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और बेटे का अंतिम संस्कार करने लाश को शमशान घाट ले गए.
पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आए दिन दोनों के बीच में विवाद होता था और चाकू बाजी के चलते यह घटना हुई है.
पुलिस ने मृतक के पिता और मां के खिलाफ दर्ज की FIR
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. आरोपी कैलाश और मृतक की मां ताराबाई के खिलाफ हत्या करने और हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.