मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अग्रवाल कॉलोनी में शनिवार रात को दो गुटों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. पुरानी रंजिश के चलते चली गोलियों में विष्णु यादव नाम के युवक को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक के परिजनों ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को इटावा रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया. उनकी मांग थी कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया. इस घटना के बाद से इलाके में गुस्से का माहौल है. मृतक के भाई की शिकायत पर अंशु तोमर, अभी यादव, बंटू यादव राम सिंह तोमर, छोटू राजावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
युवक की गोली मारकर हत्या
एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि घटना रात के 10 बजे की है, जिसमें विष्णु यादव की गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्का जाम किया था, जिसे समझाइश देकर खुलवा दिया गया है. सात आरोपियों पर FIR दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
इस गोलीबारी से इलाके में तनाव फैल गया है, लेकिन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है.