कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और संकटमोचक कहे जाने वाले नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने दावा किया है कि उनकी रैली अधिक लोकप्रिय है और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी इतनी भीड़ नहीं देखी गई. इस वीडियो को कई भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उस वीडियो में नकुल नाथ कहते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की कई जनसभाओं की तुलना में उनकी रैली में अधिक भीड़ थी.
नकुल नाथ ने कहा, 'मैं राहुल गांधी के साथ पूरे मध्य प्रदेश में गया. लेकिन मैं बैरसिया के लोगों को बताना चाहता हूं कि यहां भारत जोड़ो यात्रा से ज्यादा भीड़ है.'
भाजपा नेताओं ने कसा तंज
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का वीडियो साझा करते हुए, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, 'जब कांग्रेस के नेता उन्हें नेता नहीं मानते हैं तो अन्य सहयोगी और भारत उन्हें कैसे गंभीरता से लेंगे?' नकुल नाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ के पुत्र हैं और लोकसभा में छिंदवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. राहुल गांधी की आलोचनात्मक प्रतीत होने वाली उनकी टिप्पणी, वायनाड के सांसद के साथ चलते देखे जाने के मुश्किल से दो हफ्ते बाद आई. जब भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से होकर गुजरी थी तो नकुल नाथ पूरे मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के साथ ही देखे गए.
कांग्रेस के लिए संकटमोचक माने जाते हैं कमलनाथ
गौरतलब है कि नकुल नाथ के पिता कमलनाथ पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री होने के अलावा कांग्रेस के लिए संकटमोचक होने के रूप में भी मशहूर हैं. कमलनाथ को अक्सर पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा संकटग्रस्त राज्य इकाइयों में संकट का हल करने के लिए तैनात किया गया था.
हाल ही में, कथित तौर पर कमलनाथ को राजस्थान कांग्रेस के उथल-पुथल को शांत करने के लिए भी भेजा गया. हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद से वंचित होने और मुख्यमंत्री उम्मीदवार सचिन गहलोत के साथ झगड़े के बाद पार्टी के शीर्ष अधिकारियों से नाराज हो गए थे.
(रिपोर्ट- देविका भट्टाचार्य)