मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रहने वाला एक परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर में है. उनके घर में पिछले 40 से 50 बार रहस्यमयी तरीके आग लग चुकी है और घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. पीड़ित परिवार अजीब से डर के माहौल में जी रहा है. खिलचीपुर की बिहारी कॉलोनी में योगेश मेवाड़े का परिवार रहता है, परिवार में 7 सदस्य हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने अपने घर की बिजली का कनेक्शन तक कटवा दिया है. बावजूद इसके आग का रहस्य खत्म नहीं हो रहा है. घर में अचानक कभी भी आग लग जाती है. जिसकी वजह से उन्हें खुले आसमान के नीचे खाली पड़े प्लाट में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाना पड़ता है.
घर में रहस्यमयी तरीके से लग जाती है बार-बार आग
पीड़ित योगेश मेवाड़े का कहना है कि बार- बार आग लगने से तीन से चार लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका है. उनकी पत्नी भूरी बाई ने बताया कि घर में सामान रखा होता तो अचानक आग लगने लगती है. इससे हम काफी परेशान है, कोई भी रिश्तेदार मदद के लिए सामने नहीं आया. अब पीड़ित परिवार तांत्रिकों की मदद ले रहा है. उनका मानना है कि किसी ने जादू टोना कर दिया है. जिसकी वजह से उनके घर में आग लग रही है.
पड़ोसी के घर सामान रखने पर भी लगी आग
पड़ोस में रहने वाली गीता बाई ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाले लोगों के घर में अचानक आग लग रही है. हमने उन्हें एक कमरा किराए पर दिया. उन्होंने जैसे ही हमारे घर में उनका सामान रखा. वैसे ही मेरे कपड़ों में भी अपने आप आग लग गई, जिसे देख मेरी लड़की चिल्लाई- आग लग गई, आग लग गई, जिसके बाद हमने पानी लाकर आग बुझाई. फिर उन्होंने उनका सामान हमारे घर से निकाल लिया. मेरी भी 2 साड़ी जल गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं, इस मामले में खिलचीपुर पुलिस थाने के एएसआई प्रवीण जाट ने बताया कि योगेश मेवाडा ने आग लगने सूचना दी. इसका मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.