महाराष्ट्र की बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री सना खान की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी अमित उर्फ पप्पू शाहू को बीते दिन जबलपुर और नागपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने जबलपुर से अरेस्ट किया था. किस तरह बीजेपी नेता की हत्या की और लाश को ठिकाने लगाया, आरोपी ने इस बारे में बताया है.
दरअसल, नेता सना खान एक अगस्त से लापता थीं. वो अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने जबलपुर पहुंची थीं. उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि दो दिन में वापस आ जाएंगी. मगर, एक हफ्ता बीतने के बाद भी वो घर नहीं लौटीं तो परिवारवालों ने नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
'बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थी बेटी'
परिवार ने अपनी शिकायत में कहा था, बेटी जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थी. मगर, उसका कोई पता नहीं चल रहा है. उसका फोन भी बंद है. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की एक टीम जबलपुर गई. टीम के पहुंचने से पहले ही पप्पू शाहू अपने परिवार के साथ फरार हो गया था.
'डंडे से हमला कर मकान में सना की हत्या की'
इसके बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को उसे अरेस्ट किया. इस दौरान आरोपी ने बताया कि पहले उसने अपने मकान में सना पर डंडे से हमला कर हत्या की. इसके बाद लाश को जबलपुर से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर हिरण नदी के पुल से फेंक दिया.
'सना और अमित पति-पत्नी, पैसों को लेकर विवाद'
अब पुलिस घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस के सामने बड़ी चुनौती सना की लाश को बरामद करना है. पुलिस के मुताबिक, सना और अमित पति-पत्नी थे. उनके बीच लंबे समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते ही वो उसससे मिलने जबलपुर पहुंची थी.
'मामले में शामिल एक अन्य शख्स की तलाश'
मुलाकात के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद में अमित ने उसके सिर पर ठंडा मार दिया. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले में एक और शख्स शामिल है. उसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ चल रही है.