प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल दौरे पर रहेंगे. वे कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम का ये दौरा भाजपा के लिए खास महत्व रखता है.
ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी शनिवार 1 अप्रैल को सुबह 8:05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे. वे सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे. फिर सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे. पीएम सुबह 9:50 लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे. सुबह 10:00 बजे वह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. जिसमें तीनों सेना प्रमुख, CDS और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.
वंदे भारत ट्रेन को करेंगे रवाना
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से कार द्वारा रवाना होंगे. फिर दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. दोपहर 3:35 बजे प्रधानमंत्री कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) कैंपस के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:45 बजे BU के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल तैनात कर दिया है. अभी तक एसपीजी की अगुआई में तीन रिहर्सल हो चुके हैं. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम का नया प्लान जारी किया गया है.
BJP मध्यप्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने 1 अप्रैल 2023 को भोपाल पधार रहे हैं. लेकिन इंदौर में हुई दुर्भाग्यजनक घटना के कारण प्रधानमंत्री जी के रोड शो या पुष्प वर्षा जैसे स्वागत कार्यक्रमों को भारतीय जनता पार्टी ने स्थगित किया है.
ऐसा रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रानी कमलापति स्टेशन पर दिनांक 1 अप्रैल को पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रानी कमलापति स्टेशन पर गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है. 1 अप्रैल को प्लेटफॉर्म नंबर 3 से होकर चलाई जाने वाली गाड़ियां.
गाड़ी संख्या 12751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12269 पुरातची थलैवर डॉ.एम.जी. रामचंद्रन-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस,18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, 11071 कामायनी एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट लश्कर एक्सप्रेस, 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस , 11077 झेलम एक्सप्रेस, 12137 पंजाब मेल, 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस , 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11057 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर चलेंगी.
1 अप्रैल को प्लेटफॉर्म नंबर 5 से चलने वाली गाड़ियां
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर-5 पर आएगी और गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से रवाना होगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 22172 रानीकमलापति-पुणे हम सफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-5 से छूटेगी.