मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. औद्योगिक क्षेत्र में एक नशे में धुत युवक ने डंपर के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक सड़क के किनारे बैठा हुआ था. इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक डंपर को देखकर वह अचानक उठा और डंपर के पहियों के नीचे कूद गया. हादसे में युवक का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की भयावहता वीडियो में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है.
मृतक की पहचान नहीं
इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा, "युवक शराब के नशे में था. आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है ताकि उसकी पहचान की जा सके." पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है. औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग इस बात से हैरान हैं कि युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या युवक ने यह कदम किसी मानसिक तनाव या अन्य वजह से उठाया.