scorecardresearch
 

Digvijay Singh बोले, 77 साल का हो गया हूं, ये मेरा आखिरी चुनाव है; नरोत्तम का पलटवार- इनके लिए हम आने वाली पीढ़ी दांव पर लगा दें क्या?

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था- मैं 77 साल का हो गया हूं, अब यहां मेरा आखिरी चुनाव है. इस बयान पर पलटवार में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, क्या अब इनके आखिरी चुनाव के लिए हम हमारी आने वाली पीढ़ी को दांव पर लगा दें?

Advertisement
X
बाएं से नरोत्तम मिश्रा और दिग्विजय सिंह. (फाइल फोटो)
बाएं से नरोत्तम मिश्रा और दिग्विजय सिंह. (फाइल फोटो)

MP News: राजगढ़ जिले के जीरापुर में विधानसभा सम्मेलन में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार किया. कहा कि दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है. क्या अब इनके आखिरी चुनाव के लिए हम हमारी आने वाली पीढ़ी को दांव पर लगा दें? दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था- मैं 77 साल का हो गया हूं, अब यहां मेरा आखिरी चुनाव है.

Advertisement

दरअसल, दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. उस दौरान aajtak से बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा था, ये मेरे जीवन का आखिरी चुनाव होगा और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां के लोग मुझे और कांग्रेस पार्टी को समर्थन देंगे. इसको लेकर ही नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली. 

पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान आगे कहा, 10 साल पहले जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, जब पाकिस्तान हमने कश्मीर मांगता था. आज मोदी की सरकार है तो पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांग रहा है. ये दस साल का परिवर्तन है. 10 साल पहले हम कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहरा पाते थे, आज कश्मीर नहीं, बल्कि मोदी ने चांद पर तिरंगा फहरा दिया है.

10 साल पहले हम रेलवे स्टेशन पर जाते थे तो अनाउंसमेंट होता था, किसी भी लावारिस पड़ी वस्तु को हाथ ना लगाएं, उसमें बम हो सकता है, इन 10 सालों में रेलवे स्टेशन पर आपने इस तरह का अनाउंसमेंट नहीं सुना होगा, ये परिवर्तन है, तुष्टिकरण की राजनीति करने का नाम दिग्विजय सिंह है. 

Advertisement

बता दें कि राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में 7 मई को वोटिंग होनी है. बीजेपी की ओर से रोडमल नागर उम्मीदवार बनाए गए हैं तो कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 

पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य की 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होनी है, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी. 

तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में  टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल की सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण (7 मई) में  मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. वहीं] चौथे चरण (13 मई) में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement