scorecardresearch
 

मंडला जिले में अनोखा कुंड, ठंड में भी गर्म रहता है इसका पानी और नहाने से ठीक होते हैं चर्म रोग, देखें Video...

मंडला-जबलपुर मार्ग पर नर्मदा नदी के किनारे बने इस कुंड के पानी में नहाने से चर्म रोग दूर होते हैं. बताया जाता है कि इसके पानी में सल्फर मिले होने की वजह से ऐसा होता है. इस कुंड का पानी हमेशा गर्म रहता है, जबकि यह तीनों तरफ नर्मदा और बरगी डैम के बैक वाटर से घिरा है. 

Advertisement
X
ठंड के मौसम में भी मंडला के इस कुंड में नहाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.
ठंड के मौसम में भी मंडला के इस कुंड में नहाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.

मंडला जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर मंडला-जबलपुर मार्ग पर नर्मदा नदी के किनारे प्रकृति का एक अनुपम उपहार देखने को मिलता है. ग्राम बबेहा से 2 किलोमीटर अंदर जंगल के रास्ते पर तीनों तरफ नर्मदा और बरगी डैम के बैक वाटर से घिरा एक कुंड है. 

Advertisement

इसकी खासियत है कि ठंड के मौसम में भी इस कुंड का पानी गर्म ही रहता है. इसी वजह से इसे गर्म पानी के कुंड के नाम से भी जाना जाता है. बहुत पुराना यह कुंड बरगी के बैक वाटर की वजह से विलुप्त हो गया था. दो साल पहले इसका नए तरह से जीर्णोद्धार कराया गया. इससे पहले भी इसका कायाकल्प किया गया था.

देखिए वीडियो...

सल्फर वाले पानी से ठीक होता है चर्म रोग 

करीब 250 फीट गहरे इस कुंड को पक्का बनाया गया है. यह स्थान एक अच्छे पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध हो चुका है. बताया जाता है कि इस कुंड के पानी में सल्फर मिला हुआ है. इसकी वजह से इस कुंड में नहाने से चर्म रोग के मरीजों को फायदा होता है.

करीब 10 साल पहले किया गया था कायाकल्प 

Advertisement

क्षेत्रीय नागरिक रविंद्र कछवाहा ने बताया कि हम लोग पड़ोसी ग्राम सागर से हैं. हम लोग बचपन से ही यहां आ रहे हैं. इस कुंड की विशेषता यह है कि इसका पानी गर्म रहता है. इसके पानी में सल्फर होने की वजह से यहां नहाने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है. यह काफी पुराना कुंड है. पहले यह जगह ज्यादातर पानी में डूबी रहती थी. करीब 10 साल पहले इसी ऊंचाई बढाकर इसका कायाकल्प किया गया है.

कुंड पुराना है, लेकिन अब ज्यादा फेमस हो गया- पर्यटक महजबीन 

पर्यटक महजबीन फातिमा ने बताया कि वह अपने ससुराल वालों के साथ यहां आई हैं. यहां की खास बात यह है कि तीनों तरफ से पानी के बीच यह गर्म पानी का कुंड है. ठंड में घूमने के लिए यह जगह बहुत फेमस है. गर्म पानी में नहाने का मौका और आस-पास घूमने की प्राकृतिक जगह इसे बेहद खास बना देती है. 

यह कुंड बहुत पुराने जमाने से, लेकिन अब यह ज्यादा फेमस हो गया है. अब इस जगह पर ज्यादा लोग आने लगे हैं. महजबीन ने कहा कि बच्चों के लिए यहां सुरक्षा बढ़ाई जाए और पार्क विकसित किए जाएं, ताकि बच्चे इसका और अधिक आनंद ले सकें.

जिंदगी में पहली बार देखी ऐसी जगह- पर्यटक शेख जावेद  

Advertisement

एक और सैलानी शेख जावेद ने बताया कि करीब एक महीने पहले इस जगह के बारे में पता चला था. तभी से यहां आने का प्लान बना रहे थे. यह आश्चर्यजनक है कि ठंड में भी इस कुंड का पानी इतना गर्म रहता है. हमारे लिए यह अनोखी जगह है. अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसी जगह देखी. यहां थोड़ा सफाई का ध्यान रखना चाहिए.

Namo Kund on Ganga Ghat: गंगा पर तैरता हुआ कुंड

Advertisement
Advertisement