scorecardresearch
 

MP में भीषण सड़क हादसा, पुलिस वाहन और पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

नीमच में सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां एक ट्रक ने पिकअप और पुलिस वाहन में टक्कर मार दिया. जिससे पिकअप में सवार दो लोगों और पुलिस के ट्राइवर की मौत हो गई. फिलहाल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
नीमच में भीषण सड़क हादसा
नीमच में भीषण सड़क हादसा

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में शनिवार सुबह तीन वाहनों के बीच हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. यह हादसा नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ. फिलहाल ट्रक को कब्जे में लिया गया है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

पीछे से आए ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट पीकअप वाहन, पुलिस वाहन और ट्रक के बीच हुआ. कैंट थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहे पुलिसकर्मी पिकअप चालक से पूछताछ कर रहे थे. इसी बीच पीछे से आए ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी. जिससे पिकअप ने पुलिस वाहन से जा भिड़ा. इससे पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में पुलिस वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य घायल हो गए.  

यह भी पढ़ें: बेकाबू कार का हुआ एक्सीडेंट... 5 लोगों की मौत

ट्रक ड्राइवर हुआ फरार

तीनो मृतकों की पहचान अमजद, जुबैर और सावरा भील के रूप में हुई है. अमजद और जुबैर पिकअप सवार थे. जबकि सावरा भील पुलिस वाहन के ड्राइवर थे.

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि बीट क्रमांक 2 में पेट्रोलिंग के दौरान एक्सीडेंट नीमच-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर हुआ. पिकअप में 7 व्यक्ति थे, जिनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पुलिस वाहन चला रहे ड्राइवर की भी घटनास्थल पर मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. हालांकि, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement