scorecardresearch
 

MP के नए CM मोहन यादव ने उमा भारती से की मुलाकात, दिनभर लगा रहा बधाई देने वालों का तांता

MP News: BJP विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री डॉ मोहन यादव को अपना नेता चुना है. इसके बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया. अब 13 दिसंबर की दोपहर राजधानी भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.

Advertisement
X
मोहन यादव को मिठाई खिलाती हुईं उमा भारती.
मोहन यादव को मिठाई खिलाती हुईं उमा भारती.

मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निवास पहुंच कर उनसे भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया. उमा भारती ने तिलक कर और मिठाई खिलाकर मनोनीत सीएम मोहन यादव का अभिवादन किया और 'मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोहन' के शब्दों के साथ डॉ. यादव को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मैंने मोहन यादव को बधाई दी और राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विपक्ष के रूप में हम मध्य प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए काम करें. 

नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों, पार्टी के वरिष्ठ सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधियों, परिचितों और अनुयायियों द्वारा नए दायित्व के लिए बधाईयों का सिलसिला जारी रहा.

उज्जैन और भोपाल सहित प्रदेश के तमाम जिलों से आए कार्यकर्ताओं और जनसामान्य ने विंध्य कोठी और प्रोफेसर कॉलोनी स्थित विश्राम भवन में गुलदस्तों और नारों के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं. नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उनका अभिवादन स्वीकार कर धन्यवाद दिया.

Advertisement

उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक जोशी के साथ उज्जैन से बड़ी संख्या में आए जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने 11 किलो का पुष्प हार पहनाकर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिवादन किया और बड़ी संख्या में पुष्प गुच्छ भेंट किए. अपार उत्साह के साथ आए कार्यकर्ताओं और परिचितों ने आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई. 

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. यादव के साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक राजभवन पहुंचे थे. 

इससे पहले BJP विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री यादव (58) को अपना नेता चुना. इसके बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया. अब 13 दिसंबर की दोपहर डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement