मध्य प्रदेश के दमोह से एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां जमीनी विवाद में एक नवविवाहिता को उसकी सगी चाची और चचेरे भाई ने जिंदा जला दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक, राजकुमारी (22) को जली हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की मां इमरती लोधी ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी नहाने गई थी, जहां उसकी देवरानी यानी बेटी की चाची नन्नीबाई लोधी अपने बेटे के साथ आई और उनकी बेटी को जिंदा जला दिया. बेटी के चीखने की आवाज सुनकर जब हम मौके पर पहुंचे तो उसकी देवरानी और बेटा भागते हुए दिखाई दिए.
मृतका की मां इमरती लोधी ने पुलिस को बताया कि उसकी देवरानी उसे खेती नहीं करने देती है. जिससे वह पांच साल से गांव में ही अपनी बेटी के घर पर रह रही है. घटना के समय दामाद काम पर गए थे और बेटी घर से कुछ दूर बनी बाथरूम में नहाने गई थी जहां उसकी चाची और चचेरे भाई ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमारी लोधी को आग लगने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने अपनी ही देवरानी और उसके बेटे पर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, आगे की कार्रवाई उसी के हिसाब से की जाएगी.