scorecardresearch
 

भोपाल में NIA की 10 ठिकानों पर छापेमारी, हिरासत में एक महिला समेत कई लोग

भोपाल के अलग-अलग इलाकों में एनआईए (National Investigation Agency) ने छापेमारी की. इसमें अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद और पीजीबीटी कॉलेज इलाके के कई स्थान शामिल हैं. यहां से एनआईए ने 6 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें एक महिला, उसका देवर और जीजा भी शामिल है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

मध्य प्रदेश में भोपाल के अलग-अलग इलाकों में रविवार सुबह एनआईए (National Investigation Agency) ने छापेमारी की. हालांकि, इस मामले में जांच एजेंसी या स्थानीय पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि एनआईए ने दिल्ली से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में भोपाल के कुछ लोगों से उसके साथ अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी. उसकी निशानदेही पर यह छापेमारी की गई.

Advertisement

इसमें एनआईए ने भोपाल के अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद और पीजीबीटी कॉलेज इलाके में कई जगहों पर रेड मारी. यहां से 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इनमें एक महिला, उसका देवर और जीजा शामिल है. इन तीनों को एनआईए की टीम ने जहांगीराबाद थाना इलाके से उठाया है. 

मध्य प्रदेश की राजधानी से लेकर दिल्ली तक हड़कंप

महिला का नाम समीना बताया जा रहा है. उसके देवर का नाम शोएब है और जीजा का नाम मुजाहिद बताया जा रहा है. बताया का रहा है कि ये लोग करीब 2 साल से किराए के मकान में रह रहे थे. ये भी पता चला है कि पूछताछ के बाद कुछ लोगों को एनआईए की टीम ने छोड़ दिया गया है. छापेमारी की इस खबर ने मध्य प्रदेश की राजधानी से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है.

Advertisement

'सुबह उठा तो पता चला कि एनआईए की टीम उसे ले गई'

हर कोई जानने की कोशिश कर रहा है, आखिर क्या मामला है. जहांगीराबाद के जिस घर से महिला और उसके देवर को हिरासत में लिया गया है, उसके पड़ोस में रहने वाले गिब्बी अहमद ने बताया कि मुजाहिद मियां नाम का व्यक्ति यहां काफी टाइम से रहता था. सुबह उठा तो पता चला कि एनआईए की टीम लेकर गई है. 

 

Advertisement
Advertisement