scorecardresearch
 

गडकरी के चैलेंज पर इस सांसद ने घटाया 15kg वजन, मंत्री से मांगे 15,000 करोड़ रुपये

नितिन गडकरी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उज्जैन के सांसद ने अपना वजन 15 किलोग्राम कम कर लिया है. उन्होंने गडकरी से 15 हजार करोड़ रुपये की मांग की है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी फाइल फोटो
नितिन गडकरी फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 127 किलोग्राम था वजन, 15 किलो किया कम
  • '15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार हूं'

मध्यप्रदेश के उज्जैन संसदीय सीट से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उसने कहा था कि अगर फिरोजिया निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसे चाहते हैं तो वे जितना किलोग्राम वजन घटाएंगे उन्हें उतना बड़ा पैकेज दिया जाएगा. गडकरी ने कहा था कि 1 किलोग्राम वजन कम करने पर एक हजार करोड़ रुपये का पैकेज मिलेगा जो अनिल फिरोजिया अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च कर सकते हैं. सांसद का दावा है कि उन्होंने 15 किलोग्राम वजन कम कर लिया है.

Advertisement

फरवरी में की थी घोषणा
वजन कम करने की चुनौती इस साल फरवरी में तब शुरू हुई जब गडकरी ने उज्जैन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए "फंड फॉर फ्लैब" का वादा किया था. जिसमें कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी.

127 किलोग्राम था वजन, 15 किलो किया कम
पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि फरवरी में उनका वजन 127 किलोग्राम था. उन्होंने कहा, गडकरी ने मुझे फिट होने के लिए प्रेरित किया और फरवरी में यह घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि गडकरी मेरे द्वारा कम किए गए वजन के प्रति किलोग्राम पर विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे. मैंने उनकी बात मानी और पिछले चार महीनों में 15 किलोग्राम वजन कम किया है.

'15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार हूं'
फिरोजिया ने कहा, मैं एक फिटनेस चार्ट को ध्यान में रखते हुए वजन कम कर रहा हूं. जिसमें आहार योजना का पालन करना और शारीरिक व्यायाम, साइकिल चलाना और योग शामिल है. मैं पहले 127 किलोग्राम का था. अब मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार हूं. जैसा कि मैंने 15 किलोग्राम वजन कम किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह अपना वजन कम करना जारी रखेंगे ताकि उनके लोकसभा क्षेत्र को विकास के लिए अधिक पैसा मिल सके. संयोग से फरवरी में अपने भाषण के दौरान, गडकरी ने अपने वजन घटाने के बारे में भी बात की थी.

 

Advertisement
Advertisement