मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया के लिए प्रैंक रील शूट करते समय गले में फंदा लगने से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवा तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. रील बनाने के दौरान कई युवाओं की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही अंबाह कस्बे से शनिवार शाम हुई घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फांसी लगने से एक लड़के की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- खतरनाक वॉटरफॉल, रील्स के लिए डेंजर गेम और साढ़े तीन सौ फीट नीचे मौत... लोगों के लिए सबक है अन्वी की दर्दभरी कहानी
गले में पेड़ से फंदा बंधा और दर्द में होने का नाटक
एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि अंबाह कस्बे का रहने वाला 7वीं कक्षा का छात्र करण परमार अपने घर के पास खाली प्लॉट पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. घटनास्थल पर एक लड़के द्वारा शूट किए गए कथित वीडियो में करण के गले में पेड़ से फंदा बंधा हुआ है और वह दर्द में होने का नाटक कर रहा है, जबकि उसके आसपास के अन्य लोग खेल रहे हैं.
बच्चों को लगा कि अभिनय कर रहा है लड़का
इस दौरान अन्य बच्चों को लगा कि लड़का अभिनय कर रहा है, लेकिन वह जल्द ही बेहोश हो गया. सूचना मिलते ही लड़के के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीओपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.