scorecardresearch
 

MP के बाइक वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार को BAP का नोटिस, जवाब न देने पर पार्टी से बाहर करने की चेतावनी

MP News: सैलाना विधानसभा से चुनाव लड़कर विधायक का चुनाव जीते कमलेश्वर डोडियार से अब उनकी ही पार्टी का आलाकमान गहरा नाराज है. नाराजगी की वजह विधायक कमलेश्वर डोडियार की लोकसभा चुनाव में निष्क्रियता है. 

Advertisement
X
MLA कमलेश्वर डोडियार को पार्टी का नोटिस.
MLA कमलेश्वर डोडियार को पार्टी का नोटिस.

MP News: रतलाम संसदीय की सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार को उनकी ही पार्टी भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिए गए नोटिस का जवाब अविलंब मांगा गया है. जवाब नहीं देने पर पार्टी से बाहर किए जाने की बात कही गई है.

Advertisement

सैलाना विधानसभा से चुनाव लड़कर विधायक का चुनाव जीते कमलेश्वर डोडियार से अब उनकी ही पार्टी का आलाकमान गहरा नाराज है. नाराजगी की वजह विधायक कमलेश्वर डोडियार की लोकसभा चुनाव में निष्क्रियता है. 

राजस्थान से लगी मध्यप्रदेश की रतलाम लोकसभा क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी  ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. भारत आदिवासी पार्टी ने पेटलावद क्षेत्र के इंजीनियर बालूसिंह गामड को उतारा है. लोकसभा चुनाव में प्रचार अब चरम सीमा पर है. 

भारत आदिवासी पार्टी के राजस्थान के पधाधिकारी सहित सभी रतलाम संसदीय क्षेत्र में  पार्टी उम्मीदवार के लिए  प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. लेकिन सैलाना के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार पूरी तरह से अभी तक निष्क्रिय हैं. संसदीय क्षेत्र तो छोड़िए वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ही अभी तक सक्रिय नहीं हुए हैं.

उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसंपर्क और सभाओं में  से वह नदारद रहे. भारत आदिवासी पार्टी के आलाकमान ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए विधायक कमलेश्वर डोडियार को एक नोटिस जारी कर अविलंब अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: झोपड़ी में रहता है इस विधायक का परिवार, कर्ज लेकर लड़ा था चुनाव; विधानसभा जाने के लिए 350 Km तक चलानी पड़ी बाइक

8 मई 2024 को भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मोहनलाल रोत की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, रतलाम संसदीय क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में गुजरात, राजस्थान के पदाधिकारी  चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन आपने समय नहीं दिया. नोटिस में कहा गया कि एक वीडियो भी पार्टी आलाकमान के पास पहुंचा है जिसमें कि विधायक कमलेश्वर डोडियार पार्टी के खिलाफ ही कहते दिखाई दे रहे हैं. नोटिस में विधायक कमलेश्वर डोडियार को कहा गया कि वह अविलंब जवाब दें, नहीं तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement