scorecardresearch
 

MP: अब भोपाल में सीधी जैसा कांड! दलित को दबंगों ने पीटा, बेहोश होने लगा तो मुंह पर किया पेशाब

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान का देने वाला मामला सामने आया है. एक कोटवार ने आरोप लगाया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और और उसके मुंह पर पेशाब की गई. 

Advertisement
X
दबंगों की मारपीट में घायल रामस्वरूप अहिरवार.
दबंगों की मारपीट में घायल रामस्वरूप अहिरवार.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान का देने वाला मामला सामने आया है. एक दलित ने आरोप लगाया है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और और मुंह पर पेशाब भी कर दी गई. 

Advertisement

यह पूरा मामला राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र का है. जहां सरपंच पति ने अपने साथियों संग मिलकर दलित कोटवार के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित को कार में अगवा करके ले जाने का भी आरोप है. 

यह घटना 10 सितंबर की है. भोपाल की ग्राम पंचायत चौपड़ाकलां में कोटवार के पद पर पदस्थ रामस्वरूप अहिरवार के साथ यह बर्बरता की गई. 

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि स्थानीय पटवारी से मिली सूचना के बाद वह गांव पहुंचा हुआ था. यहां पर उसने देखा कि कुछ लोग सरकारी जमीन पर तार फेंसिंग कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जब उसने अवैध कब्जा रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने सरपंच पति शेरू मीणा को बुला लिया. शेरू के साथ तीन अन्य लोग भी मौजूद थे. मौके पर पहुंचते ही शेरू ने कोटवार से गाली गलौज शुरू कर दी.

Advertisement

पीड़ित कोटवार ने शेरू से कहा, 'पटवारी से बात कर लो... उन्हीं के कहने पर मैं यहां आया हूं...' यह सुनते ही शेरू और अन्य तीन लोगों ने उस पर लात-घूसे बरसाना शुरू कर दिए. आरोपी शेरू मीणा को बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का नजदीकी बताया जा रहा है.

इस मामले में पीड़ित का कहना है कि मौके पर पहुंचे दबंगों ने मारपीट करने के बाद उसे अपनी कार में डाला और नाले तक लेकर गए और फिर दोबारा मारपीट करने लगे. जब कोटवार बेहोश होने लगा तो उसके ऊपर पेशाब कर दी. Video:- 

दबंगों की दबंगई यहीं पर नहीं रुकी, वह पीड़ित रामस्वरूप अहिरवार को अपनी गाड़ी में पटककर शेरू मीणा के घर लेकर गए और एक कमरे में बंद करके फिर मारपीट की. जिसके बाद वह बेहोश हो गया. 

एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने AAJTAK को बताया, 'पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों पर एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज किया है. 5 को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में दबंगों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पीड़ित के मुंह पर पेशाब की. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अब तक की विवेचना में इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement