scorecardresearch
 

शहरों की तर्ज पर बने डुप्लेक्स जैसे घरों में रहेंगे अब इस जनजाति के लोग, सरकार ने तैयार करवाई कॉलोनी

Janman Awas Yojana: इन आवासों की ख़ास बात ये है कि ये आवास शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे बनाए गए हैं. इन घरों में घर-घर नल और बिजली कनेक्शन की सुविधा दी गई है, साथ ही सड़क, सामुदायिक भवन, चौपाल आदि की सुविधा भी दी जाएगी.

Advertisement
X
 जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर हुई तैयार.
जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर हुई तैयार.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2024 को शिवपुरी जिले के हातोद ग्राम पंचायत में 2 सहरिया जनजाति की महिलाओं से संवाद किया था, जिसमें पोहरी ब्लॉक की बूड़दा पंचायत की  ललिता ने प्रधानमंत्री मोदी से हातोद जैसी आवासीय कॉलोनी खुद की बूड़दा पंचायत में भी बनवाने की गुजारिश की थी. बूड़दा पंचायत के सहरिया जनजाति के लिए ये एक सपना जैसा था जो अब साकार हुआ है. शिवपुरी जिले की चौथी कॉलोनी और पोहरी ब्लॉक की पहली जनमन आवासीय कॉलोनी बनकर तैयार हो गई है.

Advertisement

मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत ने बताया कि कॉलोनी में 32 सहरिया हितग्राहियो के आवास बनाए गए हैं. इन आवासों की ख़ास बात ये है कि ये आवास शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे बनाए गए हैं. इन आवासों में अब विशेष पिछड़ी जनजाति के सहरिया हितग्राही निवास करेंगे. इसके अतिरिक्त इन आवास में घर-घर नल और बिजली कनेक्शन की सुविधा दी गई है, साथ ही सड़क, सामुदायिक भवन, चौपाल आदि की सुविधा भी दी जाएगी.

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बूड़दा पंचायत की जनमन कॉलोनी की पूर्णता में आ रही समस्त अड़चनों का समयसीमा में निराकरण किया और कॉलोनी की गुणवत्ता के लिए सूक्ष्मता से मॉनिटरिंग की. उनका कहना है कि समस्त जनमन कॉलोनी में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है और आवास बेहद सुंदर बनाए गए हैं. 

Advertisement

कॉलोनी का प्रथम आवास पूर्ण करने वाली ललिता का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमारे लिए इतनी सुन्दर आवास कॉलोनी बनवाई, उन्होंने हमारे घर का सपना पूरा किया है.

कॉलोनी को पूर्ण करने में पोहरी ब्लॉक के सहायक यंत्री, इंजीनियर, सचिव आदि का मुख्य योगदान रहा है. इसके साथ ही राजस्व विभाग द्वारा स्थल चिन्हांकन में योगदान दिया गया.
 
पीएम-जनमन योजना को 15 नवंबर 2023 को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए शुरू किया गया था.

शिवपुरी जिले की जनपद शिवपुरी ने पीएम जनमन योजना में देश का पहला आवास और पहली कॉलोनी बनाकर, देश में प्रदेश का नाम रोशन किया था. साथ ही सर्वप्रथम 100 आवास, एक हजार आवास और 2 हजार आवास भी शिवपुरी जिले में पूर्ण किए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement