वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की लगभग 15 साल की सफेद बाघिन रिद्धि की 18-19 सितंबर की दरम्यानी रात को मृत्यु हो गई है. आदान-प्रदान योजना अंतर्गत सफेद बाघिन 'रिद्धि' को पिछले साल 28 दिसंबर को इंदौर चिड़ियाघर से वन विहार लाया गया था. उस समय इसकी उम्र लगभग 4 वर्ष थी. वर्तमान में सफेद बाघिन की उम्र लगभग 15 वर्ष हो चुकी थी. वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सफेद बाघिन को पर्यटकों के दर्शनार्थ डिस्प्ले बाड़े में रखा गया था.
बीते दो दिवस से वृद्ध सफेद बाघिन रिद्धि ने अपना नियमित भोजन नहीं लिया, ऐसा वह सामान्य रूप से अक्सर करती रही है. कल 18 सितम्बर, 2024 को वह अपने हाउसिंग में सामान्य ही थी, लेकिन सुबह लगभग 7 बजे अपने हाउसिंग में निश्चेत अवस्था में पाई गई. सुबह ही वन्य-प्राणी विकित्सक वन विहार डॉ. अतुल गुप्ता ने परीक्षण किया तो बाघिन को मृत घोषित कर दिया.
मृत वृद्ध सफेद बाघिन का पोस्टमार्टम वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता वन विहार एवं वन्य-प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. हमजा नदीम फारूखी, सहायक वन्य-प्राणी चिकित्सक और डॉ. रजत कुलकर्णी, वाइल्ड लाइफ एसओएस वन विहार की ओर से संयुक्त रूप से किया गया.
प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों का काम न करना पाया गया. मृत सफेद बाघिन का सेम्पल एकत्रित कर परीक्षण के लिए स्कूल आफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ जबलपुर भेजे गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद मृत बाघिन का नियमानुसार वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन संरक्षक भोपाल वृत भोपाल, संचालक वन विहार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया.