मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
यह घटना सुनवारा गांव में हुई, यहां रहने वाले श्याम लाल पटेल की नाबालिग बेटी सुबह से गायब थी. वहीं गांव का शुभम चढ़ार भी अचानक से गायब हो गया. लड़की के पिता श्याम लाल को शक था कि शुभम चढ़ार पर उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया है. उन्होंने पुलिस थाने में किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, जब किशोरी शाम तक घर नहीं पहुंची तो श्याम लाल अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर शुभम के घर पहुंच गया.
लड़की के पिता ने लड़के के पिता को मारी गोली
जहां हल्केराम चढ़ार और शुभम के पिता धन सिंह चढ़ार चबूतरे पर बैठे थे, श्याम लाल दोनों से अपनी बेटी के विषय में पूछता है जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया और गाली गलौज करते हुए श्याम लाल ने फायरिंग कर दी. जिसमें धन सिंह के सीने में गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हल्के राम भी गोली लगने से घायल हो गया.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी श्याम लाल पटेल अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला. इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिवार में मातम पसर गया. जानकारी मिलते ही पुलिस भी रात में ही गांव पहुंची और घायल हल्के राम को अस्पताल भेजा और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के चलते एक शख्स की मौत हो गई और घायल हुआ जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.