scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: राजगढ़ अस्पताल में चोरों ने ऑक्सीजन पाइप की चोरी, 12 नवजातों की जान पर बनी आफत

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई पाइप चोरी होने से 12 नवजात बच्चों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. मेडिकल स्टाफ ने तुरंत बैकअप ऑक्सीजन सिलेंडर से सप्लाई बहाल कर स्थिति को संभाला. यह मामला मंगलवार रात का है, जब चोर 10-15 फीट लंबी कॉपर पाइप लेकर फरार हो गए.

Advertisement
X
चोरों ने ऑक्सीजन पाइप काटी (फोटो- META AI)
चोरों ने ऑक्सीजन पाइप काटी (फोटो- META AI)

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का पाइप चोरी होने से मंगलवार देर रात 12 नवजात बच्चों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा. यह घटना अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में हुई, जहां 20 बच्चों का इलाज चल रहा था. इनमें से 12 बच्चे ऑक्सीजन पर निर्भर थे.

Advertisement

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि चोर 10-15 फीट लंबी कॉपर पाइप चुरा ले गए, जिससे ऑक्सीजन सप्लाई ठप हो गई. जैसे ही एनआईसीयू का अलार्म सिस्टम बजा, मेडिकल स्टाफ ने तुरंत बैकअप जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर स्थिति को संभाल लिया.

ऑक्सीजन सप्लाई का पाइप चोरी

इस दौरान अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस माथुर को भी तुरंत बुलाया गया. उन्होंने बताया कि समय रहते बैकअप सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई, जिससे किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सका.

राजगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. किरण वाडिया ने कहा कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है. ऑक्सीजन सप्लाई को तेजी से बहाल कर लिया गया था, जिससे बच्चों की जान बचाई जा सकी.

12 नवजात बच्चों की जान पर बन आई

अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय 20 नवजात NICU में भर्ती थे. चोरी की घटना से 12 बच्चे सीधे तौर पर प्रभावित हुए. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में चोरी का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई चोरियां हो चुकी है, जिसकी शिकायत स्थानीय थाने की गई है. इस बार ऑक्सीजन पाइप चोरी हुई तो अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement