scorecardresearch
 

हाथ में लगे पेंट को थिनर से धोया, बीड़ी जलाते ही झुलसा! हुई दर्दनाक मौत

MP News: राजेश ने अपना काम खत्म करके हाथ में लगे पेंट को थिनर से साफ किया था. इसके बाद बीड़ी सुलगाई, लेकिन इसी दौरान उनके हाथ और कपड़ों पर लगे थिनर के छींटों ने आग पकड़ ली

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छोटी-सी लापरवाही एक पेंटर के लिए जानलेवा साबित हुई. पेंटर ने हाथ पर लगे पेंट को थिनर से साफ करने के बाद बीड़ी जलाने की गलती कर दी. थिनर के छींटों ने तुरंत आग पकड़ ली और पेंटर की झुलसकर मौत हो गई.

Advertisement

घटना भोपाल के शाहपुरा इलाके की है. यहां रहने वाले राजेश पेशे से पेंटर थे. 23 दिसंबर को राजेश अपना काम ख़त्म कर हाथ में लगे पेंट को थिनर से साफ किया था.

इसके बाद राजेश ने बीड़ी सुलगाई, लेकिन इसी दौरान उनके हाथ और कपड़ों पर लगे थिनर के छींटों ने आग पकड़ ली और राजेश उसमें बुरी तरह झुलस गए.

राजेश को तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर घायल को हमीदिया रेफर किया गया. जहां 7 दिन तक चले इलाज के बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement