मध्य प्रदेश के पन्ना में जंगली जानवरों द्वारा हमले की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में रानीगंज मोहल्ला के पास एक खूंखार भालू ने हमला करके पशु चराने गए युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. आस-पास के लोगों ने तुरंत भालू को भगाया. फिर घायल युवक को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, रानीगंज निवासी 38 वर्षीय रामशरण यादव रविवार देर शाम अपनी भैंस चराने के लिए चांदमारी की तरफ गया हुआ था. इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे खूंखार भालू ने रामशरण पर हमला कर दिया. हमले में युवक के एक पैर, एक हाथ, कान और शरीर के कुछ हिस्सों में गहरे घाव हो गए.
वहां मौजूद लोगों ने जब ये सब होता देखा तो भालू को किसी तरह वहां से भगाया. फिर घायल रामशरण को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि जख्म काफी गहरे हैं. इन्हें भरने में काफी समय लग सकता है.
पहले भी भालू ने किया है लोगों पर हमला
बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवरात्रि के दिन इसी गांव में पूजा करने गए पति पत्नी को एक खूंखार भालू ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया था. उससे पहले इसी मोहल्ले की एक महिला पर भी भालू ने हमला किया था. इस क्षेत्र से हर साल कोई न कोई भालू के हमले की घटना सामने आ रही है.