scorecardresearch
 

पन्ना में मजदूर को मिला हीरा, बदल गई किस्मत, बना करोड़पति

दुनिया भर में चमचमाते बेशकीमती हीरों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना में बुधवार को एक मजदूर की किस्मत चमक गई. उसे पन्ना के उथले हीरे की खदान से खुदाई में एक बेशकीमती चमचमाता हीरा मिल गया. 19.22 कैरेट के इस हीरे की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. अब मजदूर करोड़पति बन गया है

Advertisement
X
पन्ना में मजदूर को मिला हीरा
पन्ना में मजदूर को मिला हीरा

हीरे के लिए फेमस पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही बुधवार को एक मजदूर के साथ हुआ. एक पल में उसकी किस्मत बदल गई. दरअसल, मजदूर को खुदाई में चमचमाता हुआ जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है. उसे लेकर मजदूर परिवार पन्ना संयुक्त कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय पहुंचा और हीरे का वजन करवा कर उसे कार्यालय में जमा कर दिया.

Advertisement

हीरा धारक राजू गोंड ने पिता चुनवादा गोंड के नाम से हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर करीब दो महीने पहले खदान लगाई थी. पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर राजू मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है. इसके साथ ही बारिश के दिनों में हीरे की खदान भी लगाया करता था. उसने अभी करीब दो माह पूर्व ही पन्ना हीरा कार्यालय से लीज पर पट्टा लेकर कृष्णा कल्याणपुर पट्टी क्षेत्र में एक हीरे की खदान लगाई थी. 

लीज पर पट्टा लेकर लगाई थी हीरे की खदान
राजू को खुदाई में बेशकीमती जेम्स क्वालिटी का 19 कैरेट 22 सेंट का चमचमाता हीरा मिला है. राजू गौड़ ने बताया कि वह इससे पहले करीब 10 सालों से हीरे की खदान लगाए हुए था और उसे विश्वास था कि एक न एक दिन उसे एक नग बड़ा हीरा जरूर मिलेगा. आज उसे कृष्णा कल्याणपुर पट्टी उथली हीरा खदान में चमचमाता हुआ हीरा मिला. उसे देख मजदूर और उसके परिवार की आंखें चौंधिया गई. 

Advertisement

खुदाई में मिला 19 कैरेट का हीरा 
जब वह हीरा कार्यालय पन्ना पहुंचा और हीरे का वजन करवाया तो वह 19 कैरेट 22 सेंट का बड़ा हीरा निकला. मजदूर ने बताया कि उक्त हीरे की नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को पढ़ाएगा और अच्छी शिक्षा देगा. इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जमीन भी खरीदेगा. उस पर वह खेती करेगा.

नीलामी में रखा जाएगा हीरा
इसके अलावा उसके ऊपर करीब चार लाख रुपए का कर्ज भी है. इसे वह अब तोड़ देगा. वहीं हीरा निरीक्षक का कहना है कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है. इसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है और इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा. वहीं मजदूर को बड़ा हीरा मिलने पर पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मजदूर के लिए खुशी का इजहार करते हुए बताया कि मजदूर को उथली हीरा खदान की खुदाई में 19.22 कैरेट का हीरा मिला है. जिसे आज पन्ना हीरा कार्यालय में जमा कराया गया है. 

कलेक्टर ने अनुमानित मूल्य बताया 80 लाख 
कलेक्टर ने कहा कि इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब  80 लाख रुपये है. इस हीरे को अगली हीरा नीलामी में  रखा जाएगा. नीलामी में जो सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे ही हीरा मिलेगा. नीलामी से जो राशि आएगी उसमें से करीब 12 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर शेष 80 प्रतिशत राशि हीरा धारक पट्टेदार के खाते में हीरा अधिकारी हस्तांतरित कर देगा. पन्ना में हीरे के एक जानकर ने इस हीरे की कीमत का अंदाजा लगाते हुए करीब एक करोड़ से ऊपर की कीमत भी आंकी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement