scorecardresearch
 

पन्ना में दो लोगों की चमकी किस्मत, 3-3 नग के मिले हीरे, इतनी है कीमत

पन्ना में एक बार फिर दो लोगों की किस्मत चमक गई है. यहां के रहने वाले एक युवक और युवती को 3-3 नग के हीरे मिले हैं. जिसे दोनों ने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पन्ना में एक बार फिर एक युवती और युवक की किस्मत चमकी है. दोनों को 3-3 नग हीरे मिले हैं. यह हीरे उथली हीरा खदान से प्राप्त हुए हैं. दोनों जिले की सरकोहा हीरा खदान में बृजपुर के रहने वाले हैं, जिनका नाम प्रांजुल एवं दिव्यांशु है. 

Advertisement

दोनों ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. बताया जाता है कि पिता ने बच्चों के नाम खदान लगाई थी. इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है. जिन्हें आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: पन्ना में फिर चमकी मजदूर की किस्मत, खुदाई के दौरान मिला 5.87 कैरेट का हीरा

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों के द्वारा 6 नग हीरे जमा किये गए हैं. जिनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है. इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा. बिक्री के बाद रॉयल्टी काट कर शेष रकम दोनों को दे दी जाएगी.

दोनों को 3-3 हीरे मिलने से अब आगामी नीलामी में 127 नग हीरे रखे जाएंगे. जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी जा रही है. इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यापारियों के आने की संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पन्ना में किसान को फिर मिला डायमंड, खेत में शुरू की थी खदान, अब तक मिल चुके 12 से अधिक हीरे

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब पन्ना के हीरा खदानों में लोगों के हीरा मिला है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, जब वहां काम करने वाले मजदूरों या फिर जिनकी खदान थी उन्हें हीरा मिल चुका है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement