scorecardresearch
 

हीरा नगरी में टहलने निकले शख्स की चमकी किस्मत, तालाब किनारे पड़ा मिला 4.86 कैरेट का डायमंड

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना में रत्नगर्भा धरती हीरे उपजती जा रही है. अब फिर राह चलते लोगों को कीमती हीरे मिले हैं. बुधवार को ही एक हीरा छतरपुर जिले के शख्स को तालाब किनारे टहलते समय मिला, जबकि दूसरे को मजदूर को हीरापुर टपरियन में खदान से बेशकीमती हीरा मिला है.

Advertisement
X
पन्ना में मजदूर को रास्ते में 4.86 कैरेट का हीरा.
पन्ना में मजदूर को रास्ते में 4.86 कैरेट का हीरा.

Madhya Pradesh News: पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों में हीरा मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. आज हीरा कार्यालय में दो बेशकीमती चमचमाते हुए हीरे जमा हुए हैं. एक शख्स को जहां कमलाबाई तालाब के किनारे घूमते समय करीब 20 लाख रुपये कीमत का हीरा मिला है, वहीं दूसरे आदमी को हीरापुर टपरियन की खदान में बेशकीमती डायमंड हाथ लगा है.  

Advertisement

सबसे पहले छतरपुर जिले के पत्थरगुवां निवासी वृंदावन रायकवार की किस्मत चमकी. दरअसल, वृंदावन की पड़ोसी जिले पन्ना में रिश्तेदारी है. वह शरद पूर्णिमा मेला घूमने के लिए पन्ना आया था. जब वह कमलाबाई तालाब के किनारे टहल रहा था, तभी नजर चमचमाते हीरे पर पड़ी, जिसे उसने उठा लिया और हीरा कार्यालय में जमा कराया. जहां मूल्यांकन करने पर पाया गया कि हीरा 4.86 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये के आसपास है.

वहीं, दूसरा हीरा छतरपुर जिले के ही गढ़ा निवासी वाले मजदूर दस्सू कोंदर को मिला है. वह पिछले काफी समय से हीरापुर टपरियन में खदान लगाकर हीरे की तलाश कर रहा था. उसने भी इस हीरे को कार्यालय में जमा करा दिया है,  जिसका वजन 3.40 कैरेट बताया गया है. 

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे. वहीं, तालाब किनारे मिला हीरा जेम्स क्वालिटी का हीरा है, तो वहीं खदान में मिला हीरा 3.40 कैरेट मटमैले रंग का है. 

Advertisement

नोएडा की महिला को मिला नायाब हीरा

बता दें कि देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना की धरा ने अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में ही एक नायाब हीरा उगला था. दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा सेक्टर-48 निवासी मीना राणा प्रताप को रातो-रात लखपति बना दिया. राणा प्रताप ने अपनी पत्नी के नाम हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर सिरस्वाहा के भरका खदान क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जिसे 6 माह बाद 9.64 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला.

एक ही दिन में 5 हीरे मिले

वहीं, बीते माह यानी सितंबर में 29 तारीख भी पन्ना जिले में 'डायमंड डे' साबित हुई. इस दिन जिले की अलग-अलग खदानों से जेम क्वालिटी के 5 हीरे मिले,  जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. इन हीरों का वजन 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपए आंकी जा रही है. इन सभी हीरों को 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.  

(रिपोर्ट: दिलीप शर्मा)

 

Advertisement
Advertisement