scorecardresearch
 

'साहब, मेरी पत्नी से मुझे बचा लो...' रेलवे के लोको पायलट ने SP से लगाई गुहार, मारपीट का वीडियो भी सौंपा

मध्य प्रदेश के पन्ना में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति ने अपनी पत्नी पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. पीड़ित ने दावा किया कि पत्नी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है. इसी के साथ वह आत्महत्या की धमकी देकर फर्जी केस में फंसाने की भी धमकी देती है. लोकेश ने पूरी घटना हिडन कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
युवक ने मारपीट का वीडियो भी पुलिस को सौंपा. (Screengrab)
युवक ने मारपीट का वीडियो भी पुलिस को सौंपा. (Screengrab)

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक ऑफिस में शिकायत कर कहा कि उसकी पत्नी उसे बेरहमी से मारती-पीटती है. युवक ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मारती है, मुझे बचाओ साहब. पीड़ित युवक ने इस पूरे मामले को हिडन कैमरे में रिकॉर्ड भी किया है, जिसका सबूत पुलिस को सौंपा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है. उन्होंने जून 2023 में हर्षिता रैकवार नाम की लड़की से शादी की थी. लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे. पत्नी शादी के बाद से ही उन्हें उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी.

पन्ना में पत्नी ने पति के साथ मारपीट... पति बोला- साहब मुझे बचाओ, बीवी मुझे मारती है
पीड़ित युवक लोकेश.

लोकेश कुमार मांझी पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील का रहने वाला है. वह इस समय सतना में रह रहा है. लोकेश का कहना है कि मैंने गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था. मैंने शादी में कोई भी दान दहेज नहीं लिया था. लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं. शादी के बाद से पत्नी मुझे मेरे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही मेरे घर में किसी को आने देती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमीरपुर की 'कातिल' पत्नी... चाकू से पति की गर्दन काटी, फिर पुलिस को बताई ये कहानी, सच्चाई जान बेटा भी रह गया सन्न

युवक का आरोप है कि पत्नी दोस्तों से भी नहीं मिलने देती है. वह न ही घर के काम में मदद करती है. लोकेश ने शिकायत में कहा है कि पत्नी मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करती रहती है. इस वजह से मैंने घर में कैमरा लगा दिया, जिसके वीडियो मेरे पास मौजूद हैं. मुझसे झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च 2025 को मेरे साथ सभी ने मारपीट की थी, जिससे मुझे चोटें आई थीं. इस मामले की शिकायत सतना थाने में की थी.

पीड़ित ने कहा कि जब पुलिस से शिकायत करने की जानकारी पत्नी और उसके घरवालों को हुई तो उसने धमकी दी कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को भी मार दूंगी. इसी के साथ तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी.

लोकेश ने कहा कि मेरी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है. मैं बहुत भयभीत व परेशान हूं. मैंने थाना अजयगढ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अब यह आवेदन दे रहा हूं. मुझे न्याय मिले और मेरी पत्नी से मुझे बचाया जाए.

Advertisement

लोकेश मांझी ने कहा कि रेलवे में लोको पायलट के पद पर हूं. मेरी पत्नी मुझे गाली-गलौज और मारपीट करती रहती है. उसी के कारण मैंने घर में कैमरा लगाया हुआ है, जिसमें मारपीट की घटना कैद हुई है. मेरी पत्नी आत्महत्या क़ी भी धमकी देती है. इसी मामले को लेकर एसपी के यहां आया हूं.

एसपी पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि एक युवक ने अपनी पत्नी द्वारा परेशान करने की कहानी बताते हुए आवेदन दिया है. उसने एक वीडियो फुटेज भी बनाया है. चूकि घटना सतना की है. वहां मामला दर्ज किया गया है. संबंधित थाना प्रभारी को बता दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement