scorecardresearch
 

इंदौर: तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़, आरोपी कंडक्टर बोला मैंने कुछ नहीं किया

इंदौर के एक निजी स्कूल में नर्सरी की तीन साल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर से मामले में पूछताछ की लेकिन, उसने छेड़छाड़ की बात से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

इंदौर के एक निजी स्कूल में नर्सरी की तीन साल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. मासूम के माता-पिता ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. स्कूल प्रबंधन ने आरोपी कंडक्टर से मामले में पूछताछ की लेकिन, उसने छेड़छाड़ की बात से इनकार कर दिया है. हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने कंडक्टर को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.  

Advertisement

माता-पिता ने स्कूल स्टाफ पर लगाया छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

इस मामले पर डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि उन्हें निजी विद्यालय में एक कर्मचारी द्वारा नर्सरी की तीन वर्षीय छात्रा को कथित तौर पर गलत तरीके से छूने की सूचना मिली है. लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

आरोपी कंडेक्टर ने छेड़छाड़ की घटना से किया इनकार 

छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने इशारों के जरिए बताया था कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई. इसके बाद उन्होंने बुधवार रात स्कूल के नर्सरी क्लास के वॉट्सऐप ग्रुप पर यह बात साझा की. फिर वो कुछ पेरेंट्स के साथ स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से बात की. स्कूल मैनेजमेंट ने पैरेंट्स को मेल स्टाफ पर लगाई जाने वाली पाबंदियों की जानकारी दी. ये भी कहा कि छोटी क्लासेस में मेल स्टाफ बिल्कुल नहीं जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement