scorecardresearch
 

'MP में 50% कमीशन देने पर भुगतान...,' प्रियंका गांधी के ट्वीट पर घमासान, BJP बोली- ये सरासर झूठ

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. प्रियंका ने दावा किया कि मध्य प्रदेश के ठेकेदारों के एक संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है. ठेकेदोरों ने पत्र में कहा है कि उन्हें 50 प्रतिशत कमीशन देने के बाद ही भुगतान मिलता है. बीजेपी ने प्रियंका के आरोप को झूठा बताया है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक ट्वीट से बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ गए हैं. प्रियंका ने ट्वीट में कहा है कि मध्य प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही ठेकेदारों को भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट BJP सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में BJP भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है.

Advertisement

प्रियंका के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद सफाई देनी पड़ी और इसे सरासर झूठ बताया है. शिवराज ने कहा, यह वायरल चिट्ठी मुझ तक पहुंची तो मैंने इंटेलीजेंसी को जांच करने के निर्देश दिए. जांच में ना तो ग्वालियर के लश्कर इलाके में बसंत विहार में एड्रेस मिल रहा है. ना इससे जुड़ा कोई आदमी मिल रहा है. ना इस चिट्ठी का कोई अस्तित्व है. ये भ्रम फैलाया जा रहा है. इस मामले में हम जरूरी एक्शन लेंगे. 

'रणनीति के तहत फैलाया गया झूठ'

शिवराज ने साजिश की तरफ इशारा किया और कहा- जिस नाम से चिट्ठी लिखी गई है, वो ना कोई संस्था है. ना कोई ऐसा आदमी है. सीधे चिट्ठी लिखो और वायरल कर दो. उन्होंने सोचा जैसे कर्नाटक में चला दिया, वैसे ही मध्य प्रदेश में भ्रम फैला देंगे. यहां 40 की जगह 50 प्रतिशत चला दो. सोशल मीडिया पर इस तरह के भ्रम बड़े आसानी से फैलाए जाते हैं. क्योंकि हर जगह कोई सफाई देने नहीं जा पाता है. ये साफ झूठ है. इसका कोई अस्तित्व नहीं है. लेकिन, ये रणनीति के तहत फैलाई गई है. सोशल मीडिया पर डाल दो और टैग कर दो ताकि चर्चा तो चल ही जाएगी. ये उनके खतरनाक इरादे हैं. वो सकारात्मक और विकास कार्यों के मामले में किसी भी कीमत पर मुकाबला नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

'भ्रष्टाचार के हजारों मामले, किन पर केस करेगी बीजेपी'

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ऐसे भ्रष्टाचार के हजारों मामले हैं, किन-किन पर बीजेपी केस दर्ज कराएगी. आज जब पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है तो इनके पास कोई उपाय नहीं बचा है. पत्र फर्जी है या सही है. यहां किसी से भी पूछा जा सकता है. 100 पत्र लोग आपको बता देंगे.

प्रियंका गांधी

'बीजेपी के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले'

वहीं, बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप को लेकर सबूत मांगा और कहा- राज्य सरकार और भाजपा के सामने कार्रवाई के विकल्प खुले हैं. बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल पर 'राजनीतिक आतंक' फैलाने का भी आरोप लगाया.

MP: कमलनाथ का हिंदुत्व कार्ड, धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब कराएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

'पत्र किसने लिखा, उसके बारे में बताएं प्रियंका'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस बिना किसी मुद्दे के 'घृणित मानसिकता के साथ' राजनीति कर रही है. राज्य कांग्रेस के नेताओं ने पहले राहुल गांधी से झूठ बुलवाया और अब प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट करवाया. प्रियंका जी, अपने ट्वीट का सबूत दें, अन्यथा हमारे पास कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने वाले उस व्यक्ति या ठेकेदार का नाम बताना चाहिए जिसका जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में किया है.

Advertisement

प्रियंका गांधी

'हम कानूनी कार्रवाई करेंगे'

BJP के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कांग्रेस पर सत्ता की भूखी होने और झूठ बोलकर सत्ता में आने के लिए बेताब होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, यह एक साजिश है. बीजेपी इस ट्वीट के लिए साइबर अपराध के तहत कार्रवाई करेगी. उन्हें बताना होगा कि यह पत्र कहां से मिला. आपने (प्रियंका गांधी) एक फर्जी पत्र के आधार पर ना सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि देश को गुमराह किया है. कांग्रेस नेतृत्व को इस पर जवाब देना होगा. हम इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करेंगे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी यह साबित कर देगी कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है. बीजेपी को वास्तविकता स्वीकार करनी चाहिए, लेकिन सत्तारूढ़ दल राजनीतिक आतंक पैदा कर रहा है. यह असंवैधानिक तरीके अपना रहा है. हम साबित कर देंगे कि सरकार भ्रष्ट है. 

'मोहब्बत की दुकान में हो रही नफरत की तस्करी...' कमलनाथ के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर भड़के ओवैसी

 

Advertisement
Advertisement