मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार दोपहर अलग ही नजारा देखने को मिला. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से बाहर निकले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हजारों लोगों की भीड़ ने घेर लिया. 'मामा-मामा' बोलते लोग गाड़ी में बैठे शिवराज से मिलने को बेताब दिखे.
भोपाल की सड़कों पर भावुक लोग अपने 'मामा' यानी शिवराज सिंह चौहान से हाथ मिलाने और गले मिलने तक को आतुर थे. हालांकि, पूर्व सीएम ने भी अपनी गाड़ी धीमी करवाई और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
शिवराज के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कुछ महिलाएं भी बीते दिन उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं. इस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगीं. शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया, इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए.
एक वीडियो में देखा गया कि लाडली बहनें शिवराज सिंह चौहान के सीएम न बनने पर दुखी हो गईं और तेज तेज रोने लगीं. शिवराज सिंह ने महिलाओं को गले लगाकर उन्हें संभालने की कोशिश की. देखें Video:-
बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. सूबे में पहले से शासन कर रही पार्टी ने चुनाव में 230 सीटों में से 163 पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी ने एमपी में मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं किया था. सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण सीट से तीसरी बार के विधायक मोहन यादव को नेता चुना गया.
ये भी पढ़ें:- 'अपने लिए कुछ मांगने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा...' CM शिवराज सिंह चौहान
ये भी पढ़ें:- 'मित्रो, अब विदा...जस की तस धर दीनी चदरिया', पत्रकारों के सामने हाथ जोड़कर बोले शिवराज
बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में डॉ मोहन यादव को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.