scorecardresearch
 

सिलेंडर से गैस हो रही थी लीक, दीया जलाया तो भड़की आग, पूजा करवाने आए 3 पंडितों समेत 11 झुलसे

MP News: आग से झुलसने वालों में पूजा करवाने आए 3 पंडित भी शामिल हैं. इनके अलावा, परिवार के 7 लोग और 1 हलवाई भी आगजनी में झुलसा है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Advertisement
X
सिलेंडर से लीक गैस ने दीया जलाते ही पकड़ी आग.
सिलेंडर से लीक गैस ने दीया जलाते ही पकड़ी आग.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में शिवरात्रि की पूजा चल रही थी तभी दीया जलाने के दौरान भड़की आग में 11 झुलस गए, इनमें से एक की हालत गंभीर है. दरअसल, घर में रखे एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी जिसने दीया जलाते ही आग पकड़ ली. 

Advertisement

घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रहने वाले नवल किशोर शुक्ला के घर पर हुई है. नवल मध्य प्रदेश विधानसभा में कार्यरत हैं. बुधवार को शिवरात्रि के मौके पर घर में पूजा रखी गई थी. इसी दौरान एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक हो गई और इससे अनजान परिवार के लोगों ने जैसे ही पूजा में रखा दीया जलाया, वैसे ही आग भड़क गई और आग से 11 लोग झुलस गए. इसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. 

पुलिस के मुताबिक, झुलसने वालों में पूजा करवाने आए 3 पंडित भी शामिल हैं. इनके अलावा, परिवार के 7 लोग और 1 हलवाई भी आगजनी में झुलसा है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement