scorecardresearch
 

MP: मंदिर में हवन के धुएं से उड़ी मधुमक्खियां, हमले में 25 लोग घायल

MP News: हवन का धुआं जैसे ही उड़ने लगा, वैसे ही मंदिर परिसर के एक पीपल के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगीं. मधुमक्खियों ने मंदिर पर मौजूद लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो भागकर खुद को बचा लिया, लेकिन मौके पर मौजूद बच्चे और महिलाएं फंस गए.

Advertisement
X
मधुमक्खियों के हमले में 25 लोग घायल. (सांकेतिक तस्वीर)
मधुमक्खियों के हमले में 25 लोग घायल. (सांकेतिक तस्वीर)

मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक माता के मंदिर पर हवन कर रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में बूढ़े, बच्चे और महिलाओं सहित 25 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए बड़ौदा के सामुदायिक अस्पताल और श्योपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी जख्मी लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Advertisement

दरअसल, श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में जैसे ही हवन करना शुरू किया, वैसे ही धुआं उड़ने से चिढ़ी मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया.

घटनाक्रम रविवार को श्योपुर जिले के बड़ौदा अंचल के चंद्रपुरा गांव के पास स्थित माता के मंदिर का है. जहां 40 से ज्यादा श्रद्धालु नवरात्रि के प्रथम दिन माता के मंदिर पर हवन करने के लिए पहुंचे थे. इन श्रद्धालुओं में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. इसी दौरान कुछ लोगों ने वहां पर हवन करना शुरू कर दिया.

हवन का धुआं जैसे ही उड़ने लगा, वैसे ही मंदिर परिसर के एक पीपल के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियां उड़ने लगीं. मधुमक्खियों ने मंदिर पर मौजूद लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो भागकर खुद को बचा लिया, लेकिन मौके पर मौजूद बच्चों और महिलाओं सहित करीब 25 लोगों को डंक मार-मारकर घायल कर दिया.

Advertisement

मधुमक्खियों  के हमले के दौरान मंदिर पर अफरातफरी का माहौल मच गया. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

चंद्रपुरा गांव निवासी श्रद्धालुओं को कहना है कि हवन करते ही मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इससे महिला और बच्चों सहित 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

चंद्रपुरा गांव निवासी मुकेश कुशवाह का कहना है कि मधुमक्खियों के हमले से 25 लोग घायल हो गए हैं. इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी जख्मी लोगों की सेहत में सुधार बताया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement