मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ओला ड्राइवर के सात मारपीट का मामला सामने आया है. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना बीती रात 3 बजे कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि Ola कार बैरागढ़ से हमीदिया अस्पताल की ओर आ रही थी, इसी दौरान पीछे से काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने महिंद्रा शोरूम के पास ओला को ओवरटेक कर रोका और ड्राइवर को कार से निकालकर पीटना शुरू कर दिया. देखें Video:-
इस दौरान एक युवक ने लोहे की रॉड से ओला कार में तोडफोड़ भी की. घटना के समय वहां काफी भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी मारपीट को रोकने की कोशिश नहीं की. करीब 10 मिनट तक हंगामे और मारपीट के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक गाड़ी समेत घटनास्थल से चले गए.
फ़िलहाल पुलिस के पास किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस के मुताबिक, ओला ड्राइवर बैरागढ़ के पास किसी को टक्कर मारकर भाग रहा था और स्कॉर्पियो सवार उसका पीछा कर रहे थे.